कोर्ट में नौकरी लगवानें के नाम पर  लाखों रुपए की ठगी के आरोपी कथित पत्रकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी दो बेरोजगार युवकों ने कोर्ट में नौकरी के नाम पर एक कथित पत्रकार पर 1.65 लाख रुपए ठगनें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हापुड़ के मौहल्ला नवीकरीम निवासी राकेश कुमार व ग्राम असौंड़ा निवासी जवाहर की मुलाकात हापुड़ निवासी पत्रकार बबलू सक्सेना से हुई थी, जिन्होंने अपने पुत्रों की सरकारी नौकरी लगवानें के नाम पर बबलू को अलग अलग कुल 1.65 लाख रुपए दे दिए थे, परन्तु नौकरी नहीं लगी थी। जिस पर पीड़ितों ने थानें में तहरीर दी थी।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपी/पत्रकार बब्लू सक्सेना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version