कोरोना टेस्ट व वैक्शीन ना लगवानें पर सरका री शिक्षकों व कर्मचारियों की रुकेगी सैलरी

हापुड़(अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न करवानें के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके तहत कोरोना टेस्ट व वैक्शीन ना लगवानें वालें सरकारी शिक्षकों का वेतन रोक दिया जायेगा। जिस कारण सभी शिक्षक वैक्शीन व टेस्ट करवाकर रिपोर्ट बीएसए ऑफिस में जमा करवा दें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि कोषागार द्वारा कोविड वैक्सीन लगावाये जाने अथवा कोविड टैस्ट कराने संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराये जाने की स्थिति में वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन चल रहा है।जिस कारण सभी शिक्षक
तत्काल अपने-अपने क्षेत्र के 45 वर्ष आयु वर्ग के शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वैक्सीन लगवाने व 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के कोविड टैस्ट की जांच प्राप्त कर उक्त संबंधी प्रमाण पत्र वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा, हापुड के कार्यालय में प्राप्त करादें, ताकि शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन भुगतान हो सके।

Exit mobile version