कोरिया डिलीवरी का लिंक भेजकर खातों से लाखों रूपयें उड़ानें वालें साइबर ठग व गलगोटिया यूनिवर्सिटी का बीसीए के स्टूडेंट को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हापुड़।
थाना हापुड देहात पुलिस ने एनसीआर व आसपास के क्षेत्र में कोरिया डिलीवरी का लिंक भेजकर खातों से लाखों रूपयें उड़ानें वालें साइबर ठग व बीसीए के स्टूडेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर 10.हजार रुपये नकदी, एक मोबाइल फोन, 6 डेबिट कार्ड व एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं। गिरफ्तार ठग ने हापुड़ क्षेत्र में 65 हजार रुपए की ठगी की थी।
साइबर सेल प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि थाना हापुड देहात क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने उससे 65 हजार रुपए की ठगी का केस दर्ज करवाया था। जिस पर साइबर टीम लगी हुई थी।
उन्होंने बताया कि मामलें में पुलिस ने ठगी करनें वालें साइबर ठग व नोएडा के गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बीसीए फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स बिहार निवासी साहिल राज उर्फ लकी को सोना पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 10 हजार पांच सौ रुपये नकदी, एक मोबाइल फोन, 6 डेबिट कार्ड व एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि साहिल ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एनसीआर व अन्य क्षेत्रों में कोरिया डिलीवरी में देरी होनें पर मालिक को लिंक भेजकर अपने खातें में कुछ पैसा डलवाता था और फिर पूरा डाटा लेकर खातों से रूपयें उड़ा देता था। अब तक वह विभिन्न खातों से 11 लाख रुपए उड़ा चुका है। उसके दो साथी इसी मामलें में सीतापुर जेल में बंद हैं।