हापुड़ ।
थाना हाफिजपुर इलाके के गांव बड़ौदा सिहानी में नलकूप के कुएं में काम करने उतरे चार लोग गैस बनने से बेहोश हो गए, जिनमें एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद कुएं में फंसे लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार गांव बड़ौदा सिहानी में आस मोहम्मद की ट्यूबवेल है, जिसकी गहराई लगभग 30 फुट है। कुएं में कुछ खराबी होने के चलते 22 वर्षीय इरफान और उसके तीन सगे भाई आस मोहम्मद, सलमान और भूरे कुएं में उतर गए। इस बीच काम करते हुए कुएं में गैस बन गई, जिसके कारण तीनों बेहोश हो गए। कुएं में बेहोश होकर गिरने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर आ गई। जैसे तैसे चार लोगों को बाहर निकाला गया। जहां इरफान की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिवार वालों में कोहराम मच गया। परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।