किन्नर गुरु मां के जन्मदिन पर आयोजित हुई माता की चौकी और भंडारा
हापुड़ (हिमानी जैन)।
नगर के आवास विकास कॉलोनी में नारी सेवा संस्थान की अध्यक्षा राजकुमारी किन्नर के जन्मदिन पर माता की चौकी व भंडारे का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार नगर के आवास विकास कालोनी में मकरसंक्रांति के दिन किन्नर मां गुरु व नारी सेवा संस्थान की अध्यक्षा राजकुमारी किन्नर के जन्मदिन पर माता की चौकी व भंडारे का आयोजन किया गया।
इस दौरान चौकी में मां की झांकियां व किन्नर समाज ने मां के भजनों पर झूमकर जमकर नृत्य किया। इस मौके पर चंडी मंदिर समिति व अन्य लोगों ने वहां पहुंचकर मां व किन्नर समाज का आर्शीवाद प्राप्त किया।