कार से बकरियां चोरी करनें वालें गैंग का खुलासा, दो सदस्य गिरफ्तार

हापुड़।

थाना सिम्भावली पुलिस ने जनपद व आसपास के क्षेत्रों में कार से सैकड़ों बकरियां चोरी करनें वालें गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर कार, नगदी व चाकू बरामद किया।

थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार सवार दो चोरों गाजियाबाद निवासी नौशाद रागड व मेरठ के ब्रह्मपुरी निवासी सुभान को घटना को अंजाम देते जाते समय गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक गाड़ी, दो चाकू बकरियों को बेचकर मिले 21 हजार 500 रूपये की नकदी को बरामद किया गया हैं।


पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पूर्व इन्होने एक गांव से बकरे व बकरियों को चुराया था।

Exit mobile version