कम्पोजिट विद्यालय में किया गया निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय पलवाड़ा में निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। . कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 की पाठ्यपुस्तकों का वितरण ब्लॉक प्रमुख श्रीमती कृष्णा कर्दम के प्रतिनिधि रवि कुमार यादव व खण्ड शिक्षा अधिकारी सहदेव गंगवार द्वारा किया गया । जिसमें ग्राम प्रधान पलवाड़ा, एसएमसी अध्यक्ष व सदस्यगण व ग्रामवासी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रधानाध्यापक राम अवतार व अध्यापकगण तथा बीआरसी स्टाफ द्वारा किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सहदेव गंगवार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समस्त परिषदीय विद्यालयों में निःशुल्क पुस्तकों का वितरण किया जाना है, ताकि शिक्षण कार्य सुचारू रूप से गतिमान हो सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों के छात्रों लिए विभिन्न लाभकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए, जिससे कि अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सकें।