कपड़ा व्यापारी के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 6.50 लाख रुपए

कपड़ा व्यापारी के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 6.50 लाख रुपए

हापुड़ । थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक कपड़ा व्यापारी के साथ पेटीएम बॉक्स बनाने के नाम पर साइबर ठगों ने खाते से 6.50 लाख रुपए की रकम उड़ा दी।

पीड़ित बेगराज सिंह ने बताया कि गांव के ही आकाश कुमार उर्फ आशु ने 8 नवंबर को उनकी दुकान के लिए पेटीएम बॉक्स बनाने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद नवंबर और दिसंबर के दौरान कई किश्तों में उनके खाते से पैसे निकाले गए।

भारतीय स्टेट बैंक की जिंदल नगर शाखा में स्थित खाते से यूपीआई के जरिए 11 नवंबर को 20 हजार, 18 नवंबर को 5 हजार, 19 नवंबर को 1 लाख, 25 नवंबर को 1 लाख, 9 दिसंबर को 1 लाख, 17 दिसंबर को 1 लाख और 22 दिसंबर को 1 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए।

इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति रविंद्र ने भी 9 नवंबर को 5 हजार और 29 नवंबर को 20 हजार रुपए निकाल लिए। व्यापारी को 26 दिसंबर को पासबुक अपडेट कराते समय इस ठगी का पता चला।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version