पत्नी से अवैध संबंधों के शक में पति ने की थी दोस्त की ईंट से पीटकर की थी हत्या, गिरफ्तार

पत्नी से अवैध संबंधों के शक में पति ने की थी दोस्त की शराब पिलाकर ईंट पीटकर की थी हत्या, गिरफ्तार

हापुड़(यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना / रिशु सिंह) ।

थाना हापुड़ क्षेत्र में महेन्द्र हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्यारोपी ने पत्नी से अवैध संबंधों के शक में दोस्त को शराब पिलाकर ईंट से पीटकर हत्या कर दी थी।

एसपी कुंवर ज्ञान्जय सिंह ने बताया कि मृतक महेंद्र व हत्यारोपी जयप्रकाश आपस में दोस्त थे और दोनों साथ में शराब भी पिया करते थे. मृतक महेंद्र का जयप्रकाश के घर भी आना जाना था. जयप्रकाश को शक था कि मृतक महेंद्र के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर शराब पीने के दौरान दोनों के बीच कहासुनी और झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान आरोपी जयप्रकाश ने ईट मार मारकर महेंद्र की हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई ईट भी बरामद कर ली है।

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मैं आटो चलाता हूँ, काफी समय पहले मेरी जान पहचान महेन्द्र कुमार उर्फ पप्पू से हुई थी। वह शराब पीता था मैं भी कभी कभी उसके साथ शराब का सेवन कर लेता था वह मेरे घर पर आ जाता था और कभी कभी मेरी गैर मौजूदगी मे भी मेरे घर पर आ जाता था, मुझे आशंका थी कि उसके मेरी पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध हैं। इसी शक के चलते दिनांक 12.02.2025 को शाम के समय हम दोनों ने शराब पी तथा मैं महेन्द्र को अपने साथ लेकर जसरूप नगर व असौडा के जगंल का बार्डर पर खाली पड प्लाट गे चला गया, जहां मेरी महेन्द्र के साथ मेरी पत्नी को लेकर कहासुनी हो गई, मुझे गुस्सा आ गया। मैंने वह पडी ईंट उठाकर उसके सिर पर ईंट से वार कर दिया। जिससे महेन्द्र की मौत हो गयी।

Exit mobile version