हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों को तड़पता व मरता देख पूर्व सांसद कवंर सिंह तंवर ने पहल करते हुए क्षेत्र में ऑक्सिजन प्लांट लगानें के लिए डीएम को 50 लाख की राशि दान की हैं।
गढ़ अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा सांसद कवंर सिंह तवर ने डीएम को लिखें पत्र में कहा कि वे
पचास लाख रुपये अमरोहा की जनता की सेवा हेतु ऑक्सिजन प्लांट के लिए दान कर रहे हैं जिससे कोई भी नागरिक इस महामारी में ऑक्सिजन की कमी महसूस न करे। इसलिए मैं जनता की सेवा हेतु अपने निजि धन से 50 लाख रुपये दान दे रहा हूँ।