एसएसवी कालेज के पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य डा.पंकज पाठक हुए सेवानिवृत्त ,संस्था ने किया सम्मानित
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। एसएसवी डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. पंकज पाठक के सेवानिवृत्त होनें पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने सम्मानित कर संस्था की सदस्यता ग्रहण करवाई। हापुड़ के राधापुरी निवासी व एसएसवी कॉलेज के पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य डा. पंकज पाठक कालेज से सेवानिवृत्त होनें पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय सैनिक संस्था की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष श्रीमती सुमन त्यागी ने एस० एस० वी० पी० जी० कालिज के सेवानिवृत्त प्राचार्य डा० पंकज पाठक को सदस्यता प्रमाणपत्र देकर राष्ट्रीय सैनिक संस्था की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान श्रीमती पूनम पाठक उपस्थित रही जिससे राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड़ के सभी पदाधिकारियों व प्रशासनिक सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि शीघ्र ही डॉक्टर पंकज पाठक को राष्ट्रीय सैनिक संस्था की अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।