हापुड़। एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय बंसल,दिल्ली से पधारे अतिविशिष्ट अतिथि पुनीत मिश्रा,मुख्य वक्ता डा अश्विनी गुप्ता,अधिष्ठापान अधिकारी डा आराधना बाजपेई,विशिष्ट अतिथि डा अनिल बाजपेई,अध्यक्ष विनोद गुप्ता, माधव बंसल,सचिव राजेश माहेश्वरी,कोषध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी,अरुण अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन करके समारोह का शुभारंभ किया।ने निवर्तमान अध्यक्ष माधव बंसल ने विनोद गुप्ता को पदभार सौंपा।
अधिष्ठापन अधिकारी डा आराधना बाजपेई ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद गुप्ता,सचिव राकेश माहेश्वरी,कोषाध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी को शपथ दिलाकर आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समाजसेवा के कार्यों में मुख्य भूमिका का निर्वाह करते हुए सेवा कार्यों से बुलंदियों को स्पर्श करेगी। नित नूतन आयाम प्रस्तुत करेगी।
अध्यक्ष विनोद गुप्ता सचिव राकेश माहेश्वरी ने कहा कि वे शिक्षा,स्वास्थ्य और पर्यावरण के कार्यों को करते हुए लोगों के समक्ष एक नजीर पेश करेंगे।
कोषाध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी ने कहा स्वास्थ्य के क्षेत्र में निशुल्क कैंप लगाए जायेंगे।
मुख्य अतिथि अजय बंसल ने कहा कि एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम समाज सेवा के कार्यों में पूर्ण समर्पण के साथ संलग्न है।श्री बंसल ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
मुख्य वक्ता पूर्व इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डा अश्विनी गुप्ता ने कहा ” सेव वाटर” पर सेमिनार अयोजित कर हमें लोगों को जागरूक करना चाहिए। जनसंख्या नियंत्रण करना आज की आवश्यकता है।
अतिविशिष्ट अतिथि पुनीत मिश्रा ने कहा एलायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 142 के सहयोग के लिए वे पूर्ण रूप से कृत संकल्पित हैं।उन्होंने कहा समर्पण एवं निष्ठा के साथ कार्य करते हुए सर्वोत्तम ने आसमान की ऊंचाइयों को छुआ है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व इंटरनेशनल एडवाइजर डा अनिल बाजपेई ने कहा एलायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट में सर्वोत्तम,यूनिवर्सल,गौरव,क्रिस्टल,गगन,महक शाखाएं समाज सेवा के कार्यों को करते हुए आज देश के पटल पर सुर्खियां बटोरने वाली एवं सर्वाधिक चर्चित हैं ।
डा राजेश्वर सिंह ने सच्ची रिपोर्ट पढ़कर संस्था के कार्यों पर प्रकाश डाला।
पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा अनिल बाजपेई, डा आराधना बाजपेई,राजीव अग्रवाल,रविंद्र सिंघल,राकेश माहेश्वरी,सिमरन गोयल,,रेखा सिंह ,को सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त,ललित गोयल,सिमरन गोयल,डा आराधना बाजपेई,डा अनिल बाजपेई,राकेश माहेश्वरी,विनोद गुप्ता,रेखा सिंह को विशेष सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
महावीर वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुनील शर्मा,ललित गोयल,राजेंद्र अग्रवाल,सुनील गोयल,प्रमोद जिंदल, डा राजेश्वर सिंह महावीर वर्मा,भगवंत गोयल,कपिल,योगेंद्र अग्रवाल,विपिन सिंघल,जितेंद्र,अभिषेक,संतोष शर्मा, डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव सचिन अग्रवाल एल आई सी वाले, उपस्थित थे