एमएसएमई इंडस्ट्रीज के लिए लागू किए गए नए कानून 43B(h) को लेकर आयोजित हुई गोष्ठी, उघमियों को बताए ने कानून के फायदें
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। आई आई ए धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर के चेयरमैन शांतनु सिंघल की अध्यक्षता में एक मंथन बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सीए शशांक शेखर गुप्ता को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया. बैठक में चर्चा का मुख्य विषय एमएसएमई इंडस्ट्रीज के लिए लागू किए गए नए कानून 43B(h) था।
शशांक शेखर गुप्ता ने बताया कि इस कानून के लागू होने से इससे सबसे ज्यादा फायदा एमएसएमई को होगा। इस धारा के लागू होने के बाद 31 मार्च 2024 तक सभी बड़ी कंपनियों को एमएसएमई का भुगतान 45 दिन के अंदर करना होगा यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो यह रकम कंपनी के प्रॉफिट में जोड़ दी जाएगी जिस पर कंपनी को टैक्स देना पड़ेगा। साथ ही बैठक में इस धारा के अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। श्री शशांक शेखर गुप्ता जी ने बैठक में उपस्थित सभी उद्यमी बन्धुओं को इस विषय से संबंधित सवालों के जवाब दिए और उनकी समस्याओं का निस्तारण भी किया।
बैठक में पवन शर्मा, अशोक छारिया, राजेंद्र गुप्ता, प्रमोद गोयल, सतीश बंसल, नीरज गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, कपिल अरोड़ा, संजीव अग्रवाल, कमल सिंघल, सरजीत सिंह, राजीव गर्ग, संजय अग्रवाल, राहुल गर्ग, वैभव गुप्ता, राकेश गोयल आदि मौजूद थे।