एचपीडीए ने दो निर्माणाधीन ढाबों व व्यवसायिक निर्माण को किया ध्वस्त


हापुड़ (अमित मुन्ना)।

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट क्षेत्र में निर्माणाधीन दो ढाबों व व्यवसायिक निर्माण को ध्वस्त किया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्राधिकरण के अधीक्षण अभियन्ता पीके शर्मा व मजिस्ट्रेट प्रकाश सिंह की मौजूदगी में नया एन0एच0-09, वाईपास हापुड 3 निर्माणाधीन ढाबों को सीलिंग की कार्यवाही की गयी ।

प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर-बृजघाट विकास क्षेत्र के अन्तर्गत एन0एच0-9 स्थित ग्राम गढबांगर में मौहम्मद फराहिम पुत्र उम्रदराज द्वारा लगभग 2 हजार वर्गगज के अन्तर्गत 20 फीट गुणे 50 फीट में ढाबे हेतु किये गये निर्माण को ध्वस्त किया गया एवं उक्त ढाबे के पास ही मौहम्मद फराहिम पुत्र उम्रदराज द्वारा लगभग 15 फीट गुणे 20 फीट में किये गये व्यवसायिक निर्माण को ध्वस्त किया गया।

उन्होंने बताया कि
इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन टी०के० जैन, अवर अभियन्ता नीरज शर्मा व अंगद सिंह व प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे।

इस मौके पर दिनेश कुमार विशेष कार्याधिकारी मौहम्मद हारून एवं श्री सुभाष चन्द चौबे अवर अभियंतागण एवं क्षेत्रीय पुलिस बल आदि उपस्थित रहे।

प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि अवैध निर्माणकर्ताओं वह अवैध कालोनी , विकास , निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version