आर्य कन्या पाठशाला के बाहर मुंह चिढ़ाता भाजपा सांसद का खराब पड़ा वाटर कूलर , व्यापारी नेता ने की डीएम से शिकायत
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सरकारी विभागों की लापरवाही के चलते स्वर्ग आश्रम रोड़ स्थित आर्य कन्या पाठशाला के बाहर लोगों को शीतल पेय के लिए भाजपा राज्यसभा सांसद द्वारा लगवाया गया वाटर कूलर एक साल से खराब होनें जानें के कारण मुंह चिढ़ाता हुआ दिखाई दे रहा है।
जानकारी के अनुसार मेरठ निवासी व राज्यसभा सांसद कान्ता कर्दम ने लोगों के अनुसार पर हापुड़ नगर स्थित स्वर्ग आश्रम रोड पर ऐ-के-पी कॉलेज के बाहर वर्ष 2021-22 में सांसद निधि से डी.आर.डी.ए द्वारा एक एक वाटर कूलर लगवाया था, जो एक साल से खराब पड़ा है।
पश्चिम उ0प्र0 संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले) ने डीएम प्रेरणा शर्मा को भेजें पत्र में कहा कि कॉलेज में हजारों बच्चे पढ़ाई करने आते है साथ ही मुख्य मार्ग व श्मशान घाट निकट होने के कारण राहगीरों का आना-जाना लगा रहता है जिससे इतनी भीषण गर्मी में भी मशीन खराब होने के कारण उन्हें शीतल जल नहीं मिल पाता जिससे राहगीरों और व्यापरियों को बड़ी कठिनाई होती है पिछले वर्ष भी व्यापार बंधु की बैठक मे भी समस्या से अवगत कराया गया था परंतु अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की गई ।