आटा मिल और स्पेलर ध्वनि प्रदूषण से लोगों को हो रही है सांस की बीमारी, डीएम से की बंद करवाने की मांग

आटा मिल  और स्पेलर ध्वनि प्रदूषण से लोगों को हो रही है सांस की बीमारी, डीएम से की बंद करवाने की मांग

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

नगर पालिका परिषद क्षेत्र परिसर में मानक के विपरित चल रही एक आटा मिल  और स्पेलर ध्वनि प्रदूषण व आटा उड़ने से आस पास में रह रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने डीएम से आटा चक्की बंद करवाने की मांग की हैं।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के बुलन्दशहर रोड़ पर पीरबाहुदीन में एक आटा चक्की संचालित है। आसपास में रह रहे लोगों ने डीएम से की शिकायत में कहा कि आटा चक्की चलने से आटा उड़ता है और बोरिया जलाने से वायु प्रदूषण हो रहा है। जो मानक के विपरीत है।

मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस चक्की को रिहायशी क्षेत्र से बाहर किया जाए।

Exit mobile version