आजमगढ़ से हापुड़ के युवा व्यापारी से मांगी रंगदारी, ना देनें पर दी जान से मारनें की धमकी,परिवार में दहशत


हापुड़(अमित मुन्ना)।
नगर के एक युवा व्यापारी से आगरा के एक बदमाश ने रंगदारी मांगी हैं । ना देनें पर जान से मारनें व फैक्ट्री में आग लगानें की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामलें की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के नवज्योति कालोनीं निवासी हिमांशु गोयल की चित्तौली रोड़ पर प्लाईवुड फैक्ट्री हैं। गत् 5 सितम्बर को आजमगढ़ निवासी विक्की ने हिमांशु से रंगदारी मांगी हैं और ना देनें पर फैक्ट्री में आग लगानें व परिवार सहित जान से मारनें की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version