-केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की करेगी समीक्षा
हापुड़।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आगामी 20 मार्च को हापुड़ का दौरा करेगी।
सूत्रों की मानें तो राज्यपाल के आने का कार्यक्रम जनपद में पहुंच गया
है। जिसके मद्देनजर अधिकारियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 20 मार्च को उत्तर
प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बहन पटेल हापुड़ का दौरा करेंगी। जिसमें उनके
द्वारा कलेक्ट्रेट पर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा
रही योजनाओं की समीक्षा करेंगी। इसके अलावा जिन लोगों ने टीबी बीमारी को
मात दी है,उन्हें सम्मानित करेंगी।
आगामी 20 मार्च को राज्यपाल के हापुड़ आने का कार्यक्रम जनपद में
पहुंच चुका है। अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी ओर आज गुरुवार 2 मार्च कमिश्नर सेल्वा कुमार जे
कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में 11 बजे से उद्यमियों से
वार्ता करेगी,उनकी समस्याओं का समाधान करायेंगी।