हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में एक बार फिर कोरोना बम फूटा हैं। हापूड़ के अशोक कालोनी,गंगा विहार, सीएमओ ऑफिस,रेवती कुंज,पटेलनगर सहित जनपद में मिलें 91 कोरोना मरीज,319 संख्या पहुंच गई ।
स्वास्थ विभाग ने बताया कि एक मधुबन कॉलोनी एक गंगा विहार दो त्यागी नगर 5 सीएमओऑफिस, 15 शिवपुरी, एक चाह कमाल, 1 हापुड, 1 चमरी 2 अशोक कॉलोनी, 2 प्रीतविहार, 1शास्त्री नगर, 1 गढ़ रोड, 1 निजामपुर, 1sims, 1 माता मौहल्ला, 1 रेवतीकुंज, 1 पटेल नगर, 1 दौलतपुरा, 2 गांव दादरी, 1 कृष्णानगर, 1 संजय विहार, 2 दस्तोई, 1 भोवपुर, 1 कैम्प आफिस, 1 उपेड़ा, 2 गढ़, 1 पूठा हुसैनपुर, 1 श्यामपुर मार्ग, 1 न्यू भीमनगर, 1 आवास विकास, 1 सर्वोदय कॉलोनी, 1 drdo आफिस पिलखुवा, 1 पटेल नगर, 1 एफ सी आई कॉलोनी, 2 आदर्शनगर कोलोनी मोदीनगर रोड हापुड, 1 गांव मंसूरपुर, 3 चन्द्रलोक कॉलोनी, 1 गढ़ी पिलखुवा, 7 श्रीनगर, 1 ग्राम असौड़ा, 4 अशोक कॉलोनी, 1 देवलोक कॉलोनी, 1 काशीनाथ नगर, 1 फ्रीगंज रोड, 1 गिरधरपुर, 1 चमरी, 1 अर्जुन नगर, 1 शिवगढ़ी, 1 पुलिस लाइन, 2 सिम्भावली शुगर मिल, 1 स्याना सिंभावली, 1 शेखपुर, 1 काकौड़ी, 1 नेहरू कॉलोनी इस प्रकार कुल 91 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं जबकि 5 तारीख में संक्रमित आए 23 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है इस प्रकार कुल अब जनपद में एक्टिव केस 319 शेष है।