हापुड़ (अनूप सिन्हा)।
थाना हाफिजपुर पुलिस ने अवैध पशु कटान करते समय दो गौकश को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से प्रतिबन्धित पशु का मांस व अवैध पशु कटान करने के उपकरण बरामद किया। थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा अवैध पशु कटान करते समय दो गौकश थाना हाफिजपुर के ग्राम बडौदा सिहानी निवासी जफरयाब व अलीशान को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से प्रतिबन्धित पशु का मांस व अवैध पशु कटान करने के उपकरण बरामद हुए हैं।