अवैध निर्मोणों के विरुद्ध एचपीडीए ने चलाया अभियान, ध्वस्तीकरण व सीलिंग से मचा हड़कंप


हापुड़।जनपद में चल रहे अवैध निर्मोणों को लेकर प्राधिकरण उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा के निर्देश पर प्राधिकरण ने अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करनें से हड़कंप मच गया।

उपाध्यक्ष, हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश पर हापुड विकास क्षेत्र में दिनेश कुमार, विशेष कार्याधिकारी ,सक्षम अधिकारी, एच०पी०डी०ए० के दिशा निर्देशन में व पुलिस बल थाना कोतवाली के सहयोग से अवैध प्लाटिंग , कालोनी का विकास किये जाने के विरूद्ध 1 प्रकरण में ध्वस्तीकरण एवं 1 प्रकरण में सीलिंग की कार्यवाही की गयी है।
विशेष कार्याधिकारी ,सक्षम अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि
सुधीर त्यागी द्वारा खसरा संख्या-251 ग्राम जसरूपनगर, हापुढं पर लगभग 1250 वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त तेजपाल पुत्र श्री ओमप्रकाश द्वारा मोदीनगर रोड ओवर ब्रिज के पास आदर्श नगर हापुड पर पूर्व में सीलबन्द की गयी दुकानों की सील क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पुनः सीलबन्द की कार्यवाही की गयी एवं निर्माणकर्ता को भविष्य में सील क्षतिग्रस्त न करने की चेतावनी भी दी गयी है।

इस अभियान में क्षेत्रीय अवर अभियन्ता सुभाष चन्द्र चौबे एवं सी०पी० सिंह एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे।
उपाध्यक्ष हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध प्लाटिंग , विकास ,निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास निर्माण करे अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version