अलीगढ़ शराबकांड़ के बाद एक्शन में आया हापुड़ प्रशासन, डीएम ने किया शराब के ठेकों का निरीक् षण, मिली अनियमितताएं

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
अलीगढ़ शराब कांड़ के बाद शासन के निर्देश पर हापुड़ प्रशासन भी एक्शन मोड़ में आ गया। जिलाधिकारी ने स्वयं जनपद की पांच शराब एवं मॉडल शॉप की दुकानों का किया औचक निरीक्षण किया। दुकानों में अनियमितता मिलने पर नोटिस जारी करने के दिए निर्देश हैं।
जानकारी के अनुसार शासन द्वारा अवैध शराब की बिक्री को लेकर दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज जिलाधिकारी अनुज सिंह , जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के साथ जनपद में संचालित शराब एवं मॉडल शॉप का औचक निरीक्षण किया गया।
जिला अधिकारी के द्वारा 5 मदिरा की दुकानों (अतरपुरा, तहसील चौराहा, मेरठ रोड, तिरुपति गार्डन के पास एवं बाबूगढ़) की मॉडल शॉप का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने क्यूआर कोड के द्वारा मदिरा की जांच की। इसके साथ-साथ उन्होंने स्टॉक रजिस्टर से मिलान भी किया। मदिरा की दुकानों पर कैमरे संचालित नहीं हैं तथा अनियमितता मिलने पर जिला अधिकारी द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए गए कि संबंधित अनुज्ञापी को कारण बताओ नोटिस जारी करें।

Exit mobile version