अपर जिला जज व सिविल जज ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया


-आर्थिक रूप से कमजोर बन्दियों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने का
अधिकार:छाया
हापुड़।

अपर जिला जज,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छाया शर्मा व सिविल जज
(जू0डि0) द्वितीय विश्वनाथ प्रताप सिंह  द्वारा संयुक्त रूप से जिला
कारागार डासना,गाजियाबाद का निरीक्षण किया गया। जिला कारागार डासना
गाजियाबाद में हापुड़ के कुल 1125 अभियुक्त रखे गये है।
      अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छाया शर्मा द्वारा पैन
इंडिया कैम्पेन-2024 के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम के बारे में विस्तृत
रूप से अवगत कराया गया एवं इसका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। इसी
दौरान कम्प्यूटर लैब का भी निरीक्षण किया गया।
     जेल अधीक्षक ने  बताया गया कि इच्छुक बंदियों को कम्प्यूटर आदि की
क्लास दी जाती है। निरीक्षण के दौरान अपर जिला छाया शर्मा द्वारा देखा
गया कि जेल में निरुद्ध ऐसे बंदी जो आर्थिक रुप से कमजोर है,और पैरवी
करने हेतु नि:शुल्क अधिवक्ता की जरुरत तो नहीं है। रिहाई हेतु पात्र
बन्दियों एवं ऐसे बन्दी जोकि आर्थिक रुप से कमजोर है एवं जमानत दाखिल
करने में असमर्थ है,उनसे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में
प्रार्थना पत्र प्रेषित करने हेतु बताया गया,जिससे कि सर्वोच्च न्यायालय
के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित हो सकें।
    जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था उचित पायी गयी।
पाकशाला का निरीक्षण किया गया तथा बन्दियों से खान-पान के संबंध में पूछे
जाने पर बन्दियों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया।
   इस अवसर पर जेलर केके दीक्षित,डिप्टी जेलर विजय गौतम,जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण हापुड़ से पराविधिक स्वंयसेवक सोनम व विशाल कुमार उपस्थित रहे।

Exit mobile version