अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गैंग का खुलासा,तीन गिरफ्तार, चोरी की 12 बाईकें , उपकरण बरामद
हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस ने अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही से जनपद गाजियाबाद, हापुड़ व दिल्ली से चोरी की गई 12 बाईकें , पार्टस, उपकरण व तंमचे बरामद किए।
सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन वाहन चोरों पिलखुवा निवासी दिलशाद उर्फ दिल्लू , जिशान व आसिफ को सिखेड़ा बम्बा से गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशादेही से चोरी की 12 बाईकें , भारी मात्रा में मोटरसाइकिलों के पार्टस, उपकरण व तंमचे बरामद किए।
उन्होंने बताया कि वाहन चोर एनसीआर व आसपास के क्षेत्रों से बाईकों को चोरी कर उनके पार्ट्स काटकर सस्ते दामों पर बेच मोटे रुपये कमाते थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर आसिफ थाना धौलाना क्षेत्र में बाइक रिपेयरिंग की दुकान करता है जिसकी आड़ में वह चोरी की बाइकों के पार्टसों को बेचता था तथा रिपेयरिंग को आई बाइकों में इस्तेमाल करता था ।