हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में अंड़ें की ढेली पर हुए विवाद में गोली मारकर दो लोगों को घायल करनें वालें दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर तंमचा बरामद किया हैं।
जानकारी के अनुसार
थाना हापुड देहात पुलिस ने शुक्रवार रात गांव खडखडी के बाहर अडडे पर अमित कुमार त्यागी , प्रताप नाई निवासी गांव खडखडी ,हापुड़ अंडे की आमलेट खाने आये थे वहां पर अंडे की ठेली लगाने वाला सोनू एवं अन्य गांव के लोग मौजूद थे तभी गजेन्द्र निवासी ग्राम खडखडी थाना हापुड व रघुनाथ त्यागी निवासी स्याना जिला बुलन्दशहर एक मोटर साइकिल से आए और रघुनाथ त्यागी के इशारा करने पर गजेन्द्र सिंह ने अपनी पेंट की फट से तमंचा निकाल कर अमित कुमार त्यागी को जान से मारने की नियत से गोली चलायी जो पहले प्रताप नाई के बायें कन्धे में लगकर पार होकर अमित त्यागी के सिर में लगकर पार हो गयी और आरोपी गजेन्द्र सिंह एवं रघुनाथ मोटरसाइकिल से तमंचा लेकर भाग गये दोनो को गंभीर हालत में देवनन्दिनी अस्पताल हापुड में भर्ती कराया गया।
सीओ सिटी वैभव पांड़ें ने बताया कि गोलीकांड के दोनो आरोपियों गजेंद्र व रघुनाथ को ट्यूबवेल गाँव खडखडी से गिफ्तार कर तंमचा बरामद कर लिया।