हापुड़ पुलिस ने साइबर ठगी से 9पीडितों के वापस कराए सवा पांच लाख लाख रुपए

हापुड़।

जनपद पुलिस के साइबर सेल ने ठगी का शिकार होने वाले कई लोगों के पैसे ठगों से वापिस कराएं है। पुलिस ने जुलाई माह में नौ पीड़ितों को 5 लाख 14 हजार 660 रू वापिस कराएं।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आज कल साइबर ठगी बहुत बढ़ गई है। इससे बचकर रहे। सावधानी से ही ठगों से दूर रहा जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति बैंक खाते से संबंधी धोखाधड़ी का शिकार होकर पैसा गंवाता है तो वह तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक जुलाई माह में साइबर ठगों ने तीन लोगों से विभिन्न बैंको, पेमेन्ट गेटवे ,मर्चेन्ट से ठगी के सवा पांच लाख रू से ज्यादां की रकम वापिस कराई है।

Exit mobile version