प्राधिकरण ने चलाया योगी बुल्डोजर,12.5 हजार वर्ग मीटर अवैध प्लानिंग की ध्वस्त एक दुकान सील , मचा हड़कंप

हापुड़।

जनपद में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने 12.5 हजार वर्गमीटर की अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण व एक निर्माणाधीन दुकान की सीलिंग की गई। जिससे हड़कंप मच गया ।

प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस के सहयोग से अवैध विकास निर्माण के विरूद्ध दो ध प्रकरणों मे ध्वस्तीकरण व एक सीलिंग की कार्यवाही की गयी है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही में देवेन्द्र कसाना द्वारा सबली में लगभग 7500 वर्ग मी. व नरेन्द्र कुमार द्वारा ग्राम अच्छे 5000 वर्ग मी. में की गयी प्लाटिंग को ध्वस्त की गई। सन्दीप त्यागी द्वारा दिल्ली रोड पर चमरी के बाहर निर्माणाधीन एक दुकान की सीलिंग की कार्यवाही की गयी।

इस अभियान में सहायक अभियन्ता टी०के० जैन, अवर अभियन्ता पीयूष जैन एवं राकेश सिंह तोमर सम्मिलित थे ।

हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि यह अवैध कालोनी , विकास , निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास , निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही की जायेगी।

 

Exit mobile version