जनपद के पहले बास्केटबॉल सिंथेटिक कोट का हुआ उद्घाटन, प्रतियोगिता आयोजित

हापुड़।

जे. एम. एस. इंस्टिट्यूट में रविवार को बास्केटबॉल सिंथेटिक कोट का उद्घाटन क्रीड़ा भारती के प्रदेश मंत्री डॉ विकास अग्रवाल व डॉ० आयुष सिंघल ने फीता काटकर किया।

संस्थान के एमडी डॉ आयुष सिंघल ने बताया कि जनपद हापुड का पहला सिंथेटिक बास्केटबॉल कोट जेएमएस इंस्टिट्यूशन मे बनाया गया हैं। जिसमें रविवार को क्रीड़ा-भारती, जिला स्तरीय बास्केटबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के तत्वावधान मे बड़े ही धूम धाम से किया गया।

प्रतियोगिता मे हापुड जिला के प्रतिभागियों ने अंडर-19 व अंडर 14 (गर्ल्स & बॉयज़) दोनों ने भाग लिया। अंडर-19 मे बॉयज़ टीम मे प्रथम स्थान जेएमएस स्पोर्ट्स अकादमी व द्वितीय स्थान पर राहुल अकादमी विजेता रही व अंडर-14 बॉयज़ टीम मे प्रथम स्थान ब्राउन मुंडे व द्वितीय स्थान पर जेएमएस स्पोर्टस अकादमी विजेता रही।

अंडर-19 गर्ल्स टीम मे प्रथम स्थान जेएमएस स्पोर्टस अकादमी विजेता रही व अंडर-14 मे गर्ल्स टीम मे प्रथम स्थान इंडस स्पोर्टस अकादमी विजेता रही।

इस मौकें पर मनप्रीत खैरा, दीपान्शु गर्ग आदि मौजूद थे।

Exit mobile version