भीषण गर्मी व लू के चलते सोमवार को जनपद के समस्त कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों में शिक्षण कार्य रहेगा स्थगित
हापुड़। डीएम के निर्देश पर भीषण गर्मी के चलते 20 मई सोमवार को जनपद के समस्त कक्षा एक से 12 तक के स्कूल बंद रहेगें ।
डीआईओएस पीके उपाध्यक्ष ने बताया कि भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए छात्र/छात्रायों की सुरक्षा के दृष्टिगत डीएम प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर 20 मई, 2024 को जनपद हापुड़ के समस्त बोर्ड के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयो में शिक्षण कार्य स्थगित रखने के निर्देश दिये गये है।
अतः जनपद हापुड़ के समस्त बोर्ड के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यालयो में 20 मई 2024 को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। एवं सभी कार्यालयो में आवश्यक कार्य यथावत् संचालित किये जाते रहेगें।
जनपद हापुड़ के समस्त बोर्ड कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयो के प्रधानाचार्य/प्रधानावार्या को आदेशित किया जाता है कि उपरोक्त आदेश का कढाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।