शवयात्रा में करंट लगने से डीजे ऑपरेटर की मौत,मचा हड़कंप

हापुड़।

थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में रविवार को एक बुजुर्ग की शवयात्रा में डीजे बजाकर निकालें जानें के दौरान डीजे पर बैठे ऑपरेटर की कंरट लगनें से मौत हो गई। जिससे शवयात्रा में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के गांव सलारपुर निवासी एक बुजुर्ग महिला का निधन हो गया था। रविवार को ग्रामीणों ने परिजनों के साथ शवयात्रा को सजाकर डीजे बजाकर शवयात्रा निकाल रहे थे, तभी कंरट लगनें से डीजे ऑपरेटर मौत हो गई।घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

Exit mobile version