मनुप्रिय त्यागी को राज्यपाल ने किया सम्मानित

हापुड़। क्षेत्र के गांव सबली निवासी व सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मनुप्रिय त्यागी को तमिलनाडु के राज्यपाल ने सम्मानित किया। लोगों ने परिजनों को शुभकामनाएं दी।

हापुड़ के सबली निवासी किसान
ओमदत्त त्यागी ने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर हापुड़ व परिजनों का नाम रोशन किया है।

तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि  ने मनुप्रिय त्यागी को राजभवन चेन्नई में बुलाकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया।

Exit mobile version