पुस्तक एक्सचेंज मेलें में दो हजार पुस्तकों का हुआ निःशुल्क वितरण, पुस्तक दान महादान – राजकुमार शर्मा

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

लक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट (रजि.) के तत्वावधान में पिलखुवा में श्री मुखर्जी पुस्तकालय व वाचनालय, उमराव सिंह मार्केट मे पुस्तक मेले आयोजन किया गया, जिसमें करीब 500 से ज्यादा विद्यार्थियों को उनके अभिभावक को 2000 पुस्तके निशुल्क वितरित करी गई, जिसमे सभी जाति व वर्गों के छात्र व छात्राओं ने रूचि दिखाई व लाभ प्राप्त किया।

पुस्तक मेले मे संरक्षक सुधीर गोयल, संस्थापक सुरेश चंद्र गुप्ता, हरि प्रकाश गुप्ता, धीरज गुप्ता (संजोयक), राकेश सिंघल प्रचार प्रभारी, अनुज महेश्वरी सचिव हापुड, मोहित गर्ग मेरठ, आकाश, श्रीमती प्रगति गुप्ता, रीना गुप्ता (सचिव), कपिल देव गुप्ता, व राज कुमार शर्मा ( प्रचार एवं प्रसार प्रभारी) उपस्थित रहे।

समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने बताया कि संस्था का एक मात्र उद्देश्य यह है कि पुस्तकों के अभाव में कोई भी विद्यार्थी वँचित ना रह जाए, पुस्तक मेले के सफल समापन कि शुभकामनाएं, वह आगामी पुस्तक मेले कि सूचना जल्दी प्रेषित की जाएगी, ।

Exit mobile version