पैशनर्स सेवा संस्थान की आयोजित हुई बैठक

हापुड़।,पैशनर्स सेवा संस्थान की आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ नागरिक पैंशनरस सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य ने सभी उपस्थित पैंशनर्स साथियों का स्वागत करते हुए अब तक किये गये कार्यो की जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया कि सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली एव उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा याचिकाकर्ताओ को दिनांक 30 जून एवं 31दिसम्बर को सेवा निवृत्त कार्मिकों को एक अतिरिक्त काल्पनिक वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किये जाने के आदेश निर्गत किये है ततक्रम में मई-2024 में संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से सभी पैंशनर्स को सामान्य आदेश जारी किये जाने का अनुरोध किया है। वरिष्ठ नागरिक पैशनर्स संस्थान ने अप्रैल 2023,पैशनर्स की आयु सीमा 70 वर्ष पर 15% , 75 वर्ष पर 25%, 80 वर्ष पर 35%, 85वर्ष पर 45%, 90वर्ष पर 60%, 95वर्ष पर 75% और100 वर्ष पर अतिरिक्त पैंशन अनुदान भुगतान सुनिश्चित करने का प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर कार्यवाही विचाराधीन है।

Exit mobile version