बाईक फिसलने से बाईक सवार की मौत

हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में
देर शाम को घर वापस जा रहे एक व्यक्ति की बाइक फिसलने के चलते मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम देहरा का शादाब गुरुवार की देर शाम को ग्राम धौलाना से देहरा की तरफ जा रहा था। इस दौरान देहरा में रजवाहे के समीप बाइक का अगला पहिया अचानक से फिसल गया। जिसके चलते बाइक सवार शादाब और सलमान गंभीर रूप से घायल होगए। राजगीरो की मदद से दोनों घायलों को हापुड़ के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां शुक्रवार को शादाब की उपचार के दौरान मौत होगई। सलमान की हालत गंभीर बनी हुई है । थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बाइक का बाइक फिसलने से एक व्यक्ति की मौत हुई है ।

Exit mobile version