पुलिस मुठभेड़ में एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, एक गाड़ी सहित तीन बाईक बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना-अनूप)।
थाना हापुड़ पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर दिल्ली व हापुड़ से चोरी एक गाड़ी सहित तीन बाईक बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ नगर पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोर
फरमान उर्फ सोनम निवासी मौ० चमरी , हापुड को रामपुर रोड पुरानी घुँगी,हापुड़ से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर दिल्ली व हापुड़ से चोरी किये गये कार सहित तीन बाईक व तंमचा बरामद किया ।
सीओ सिटी वैभव पांड़ें व शहर कोतवाल सोमवीर सिंह ने बताया कि
गिरफ्तार बदमाश का शातिर किस्म का वाहन चोर जिसके आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में दिल्ली व आसपास के जनपदों से जानकारी की जा रही है।पिता व पुत्र मिलकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर दिल्ली व आसपास के जनपदों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रैकी कर वाहनों को चोरी करते थे ।
9 Comments