ठग को पकड़नें किठौर गई सिम्भावली पुलिस कर्मियों के साथ की हाथापाई, पिस्टल छीनी

हापुड़़। ठगी के मामले में किठौर में दबिश देने आई हापुड़ जिले के सिंभावली थाने की पुलिस के साथ आरोपितों के परिजनों ने मारपीट कर सरकारी पिस्टल छीन ली। इसके बाद आरोपी भाग गए। बाद में मान-मनौव्वल के बाद दारोगा का पिस्टल वापस कर दिया। इसके बाद पुलिस बैरंग लौट गई। घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

एक माह पूर्व सिभावली थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति बैंक से पैसे निकालकर जैसे ही बाहर निकला तो ठगों ने रुपयों की गड्डी दिखाकर उससे 50 हजार की ठगी कर ली थी। इस मामले में बुधवार दोपहर सिभावली थाने के एसआइ एके जैदी अपनी टीम के साथ आरोपित की तलाश में किठौर कस्बे में दबिश देने के आए थे। इस दौरान पुलिस ने संबंधित युवक से पूछताछ का प्रयास किया तो वहां स्वजन के साथ भीड़ एकत्र हो गई। उन्होंने पुलिस से अभद्रता कर हाथापाई कर दी। बताया गया कि इस दौरान एसआइ की पिस्टल भी छीन ली। हालांकि मान-मनौव्वल के बाद पिस्टल वापस कर दी। इस संबंध में सिभावली थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि एक मामले में आरोपित की तलाश में दबिश दी गई थी। दबिश के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस का विरोध किया था, जिस कारण बिना किसी कार्रवाई के ही पुलिस को वापस आना पड़ा।

Exit mobile version