जेईई एडवांस:जुड़वा टॉपर छात्रों की सिविल सर्विसेज में जाने की इच्छा
-बोले:सफलता प्राप्त करने के लिए शॉर्टकट नहीं अपनाएं,सुरेश रैना ने दी बंधाई


हापुड़।
जेईई एडवांस के रिजल्ट में ऑल इंडिया में 40वीं रैंक प्राप्त करने वाले हापुड़ के निपुण गोयल और 120वीं रैंक प्राप्त करने वाले निकुंज गोयल सिविल सर्विसेज में जाना चाहते हैं। आगे भी मेहनत से पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे।
जेईई एडवांस से पहले जुड़वा बेटे निपुण और निकुंज का जेईई मेंस में भी बेहतर प्रदर्शन रहा है। जेईई मेंस में निपुण के 100 परसेंटाइल आए थे। जबकि निकुंज के 99.999 परसेंटाइल अंक आए थे। इन्होंने हापुड़ के नाम को देशभर में चमकाया है। निपुण और निकुंज सिविल सर्विसेज में जाना चाहते हैं। छात्रों का कहना है कि शॉर्टकट से सफलता नहीं मिलती है। नियमित अध्ययन ही सफलता का एकमात्र रास्ता है। हमें अपने लक्ष्य को तय कर नियमित अध्ययन करना चाहिए। माता पिता और गुरुओं से जो ज्ञान मिले, उसे ग्रहण करना चाहिए तभी सफलता प्राप्त की जा सकती है।

-भारतीय क्रिकेटर सुरैश रैना ने जुड़वा जेईई एडवांस टॉपर छात्रों को बधाई दी
हापुड़। जेईई एडवांस के रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन कर देशभर में हापुड़के नाम को चमकाने वाले जुड़वा बेटे निपुण और निकुंज को भारतीय क्रिकेटर सुरैश रैना ने बधाई संदेश भेजा है। जिसमें छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएं दी गई हैं।

Exit mobile version