गरीब अभिभावक अपने बच्चों को प्राईवेट स्कूल में एडमिशन के लिए 2 से 25 मार्च तक करें आवेदन,आनाकानी करनें वालें स्कूल संचालकों पर होगी कार्यवाही -बीएसए

हापुड़़। शासन ने गरीब बच्चों को प्राईवेट व कान्वेंट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आरटीआई के तहत प्रथम चरण में दो से 265 मार्च तक आवेदन करनें की तारीख निश्चित की हैं। बच्चों के एडमिशन में आनाकानी करनें वालें स्कूल संचालकों पर कार्यवाही की जायेगी।

जानकारी के अनुसार सरकार ने
आरटीई के तहत गरीब छात्रों के लिए कान्वेंट स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें रिजर्व की जाती हैं। जिसमें छात्रों को नर्सरी से कक्षा एक तक प्रवेश दिलाया जाता है। पढ़ाई का चयनित छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता। शासन ने अब लाटरी सिस्टम से छात्रों को विद्यालय आवंटित कराए जा रहे हैं। दो मार्च से आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छात्र इसमें आवेदन करा सकते हैं। पहले चरण में आवेदन करने की तिथि दो मार्च से 25 मार्च रखी गई है। इस चरण में 26 से 28 मार्च तक आवेदनों का सत्यापन होगा। इसके बाद 30 मार्च को लाटरी निकाली

जाएगी। पांच अप्रैल से प्रवेश कराए जाएंगे। दो से 23 अप्रैल तक दूसरे चरण में आवेदन होंगे। 25 से 28 अप्रैल तक सत्यापन होगा। 28 अप्रैल को लाटरी और 5 मई को चयनित छात्रों को प्रवेश मिलेगा। तीसरी चरण के आवेदन दो से मई से 10 जून तक होंगे। सत्यापन 11 से 13 जून तक होगा। 15 जून को लाटरी निकाली जाएगी। 30 जून को इस चरण में चयनित छात्रों कांवेंट स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता व डीसी अमित शर्मा ने बताया कि शिक्षा के अधिकार के तहत आवेदन मांगने की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। चयनित बच्चों का कान्वेंट स्कूलों में प्रवेश कराया जाएगा।

Exit mobile version