उद्यमियों की मांग पर धीरखेड़ा में नया फीडर बनायेंगा बिजली विभाग

हापुड़। आइआइए हापुड़ चैप्टर के पदाधिकारियों व बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक मेें धीरखेड़ा में उद्यमियों के लिए नया फीडर बनाए जाने की सहमति हुई। इसके लिए जल्द काम शुरू होगा।

बैठक में आइआइए के हापुड़ चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि धीरखेड़ा में काफी संख्या में फैक्ट्रियां है लेकिन बिजली विभाग से संबंधित कई समस्याओं से उद्यमी परेशान है। इसलिए अधिशासी अभियंता मनोज कुमार व एसडीओ राजीव कुमार के साथ आइआइए पदाधिकारियों ने बैठक की और कई समस्याएं रखी। बैठक में अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया उद्यमियों की सहूलियत के लिए धीरखेड़ा में 3 नं. नया फीडर बनेगा। जर्जर विद्युत लाइन को बदला लाएगा। ताकि वे वजह का शटडाउन न हो। इसके अलावा 6 नं. फीडर के तार बदलवाने व 11 केवीए कीं लाइन ऊंची कराया जाएगा ताकि इंडस्ट्रीयल एरिया में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि वह उद्यमियों व व्यापारियों के बीच अच्छा माहौल बनाया जाएगा। ताकि उनकी समस्या जल्द हल हो सके।

बैठक में आइआइए के डिवीजन चेयरमैन धीरज चुग सोनू, हापुड़ चैप्टर सचिव शांतनु सिंघल, पवन शर्मा, अशोक छारिया, प्रतीक जैन, अनमोल आदि मौजूद थे।

Exit mobile version