इंटरनेशनल वैट्स द्वारा आयोजित हुईभव्य काव्य गोष्ठी


कलकत्ता । 74 वें गणतंत्र दिवस, सुभाष जयंती और राष्ट्रीय बालिका दिवस पर इंटरनेशनल वैट्स (भारत सरकार द्वारा पंजिकृत पश्चिम बंगाल इकाई) द्वारा 74 वें गणतंत्र दिवस को ओपन माइक , भव्य काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन हुआ।

प्रदत्त विषय देश भक्ति पर प्रो. मनजीत कौर और सतीश शिकारी के श्लाध्य संचालन (और बाकी जूरी सदस्य जयवीर सिंह और अमर सिंह राय जी) में आयोजन के अध्यक्ष आ० डॉ. रत्ना सदिशिव गौड़ा और मुख्य अतिथि आ० पुष्पा निर्मल की वंदना, उद्धोषणा एवम् मनहर काव्य पाठ के साथ निम्न अतंरराष्ट्रीय और शीर्ष साहित्यकारों ने पटल की शोभा वर्धित की और हौसला आफजाई से दीर्धा आह्लादित हुई-
प्रो. (डॉ.) शरद नारायण खरे, सुभाष कुशवाहा
अनूप अंबर, अनुराधा के, सुशील कुमार पाठक, मधु माहेश्वरी राजस्थान,
पुष्पा निर्मल (सह संस्थापक- सरस्वती वंदना व काव्य पाठ), सरला विजय सिंह ‘सरल’, इं० हिमांशु बडोनी, वर्षा उपाध्याय, डॉ देवी राम शर्मा निर्मल, इंजी. प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, कुंवर आनन्द श्रीवास्तव, शोभा प्रसाद, चंन्द्रकला भरतिया, उमेश नाग, मनोज कुमार महतो,
दिलीप कुमार शर्मा दीप, प्रियंका दिबार, लवी सिंह, राजेश्वरी बसवराज मेदार, सुनील राका ‘इंदौरी’, अंजनी कुमार चतुर्वेदी श्रीकांत निवाड़ी, डाॅ कृष्णा जोशी इन्दौर, डो. दमयंती भट्ट, रमा बहेड, प्रियंका भूतड़ा, रमेश कुमार द्विवेदी, उषा श्रीवास ‘वत्स’, अतिवीर जैन पराग, उषा कंसल बैंगलोर, अविनाश खरे पुणे, भेरूसिंह चौहान “तरंग”, नन्द किशोर बहुखंडी, लक्ष्मी यादव, सतीश शिकारी (संचालक), मनजीत कौर (संचिलिका), डॉ. कवि कुमार निर्मल (संस्थापक), डॉ रत्ना सदाशिव गौड़ा (अध्यक्ष) और डॉ. (प्रो.) रमेन गोस्वामी ‘माधवन’ (सी. ई. ओ.) द्वारा संस्था के भावि कार्यक्रमों- कुटुंब ऐप, ई पत्रिका, ब्लॉग और लाइव आयोजनों की धोषणा के साथ लाज़वाब ईश वंदना मंत्रोच्चारण व सामयिक कविता पाठ किये। अंततः समापन हेतु संस्थापक आ. डॉ कवि कुमार निर्मल ने कविता पाठ कर समापन हेतु सी ई ओ को अनुमति प्रदान की। भव्य आयोजन तीन घंटों तक अनवरत चला जो एक अभूतपूर्व उपलब्धि मानी जाएगी।

Exit mobile version