आनंर किलिंग: मोबाइल पर बात करनें से क्षुब्ध चाचाओं ने की थी युवती की गर्दन तोड़कर हत्या,भेजा जेल

गर्दन की हड्डी टूटने की वजह से हुई थी युवती की मौत, हापुड़।

, हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र के गोपीपुरा में शनिवार शाम को संदिग्ध परिस्थिति में हुई एक युवती की मौत में पीएम रिपोर्ट में युवती की मौत गर्दन की हड्डी टूटने की वजह से हुई है। मृतका के भाई ने अपने सगे चाचाओं पर आनंर किलिंग का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बहन को मोबाइल पर बात करते देख प्रेम प्रसंग के शक में चाचाओं ने पीट पीट कर अधमरा कर बहन की हत्या कर उसे भी घायल कर दिया था। पुलिस ने उसके दोनों चाचा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कोतवाली के मोहल्ला गोपीपुरा में रहने वाली सलमा पत्नी अमीरुद्दीन ने बताया कि उनके छह पुत्र थे। 15 साल पहले उनके एक पुत्र शाहिद का इंतकाल हो गया था। मृतक शाहिद के पुत्र और पुत्री उनके पास आकर रहने लगे थे।

दादी सलमा ने तहरीर दी थी कि उसके मृतक पुत्र शाहिद की पुत्री उनके पास रह रही थी।आरोप लगाया कि जिसका एक युवक से अफेयर शुरू हो गया था। इस बात की जानकारी मृतक युवती के भाई को हुई तो उसने इसका विरोध किया। शनिवार को पीड़िता का पोता घर पहुंचा और उसने चाचाओं के साथ अपनी बहन के साथ मारपीट कर दी थी।

अपने विरूद्ध दादी द्वारा दी तहरीर की जानकारी मिलते ही मृतका का भाई अरसलान ने थानें पहुंच कर पुलिस को बताया कि उसकी बहन असरा मोबाइल पर बात कर रही थी कि उसके सगे चाचा माजिद व जावेद पुत्र अमीरूददीन निवासी कोठी गेट हापुड़ पर ने उसकी बहन असरा से मोबाइल छीन लिया और जमीन में गिरा कर मारना पीटना शुरू कर दिया । वह अपनी बहन को बचाने को वहां पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई। जिससे उसके सीधे हाथ, कन्धे व सिर में चोट आयी है। किसी तरह वह मौके से भाग गया वरना आरोपी उसे भी जान से मार देते । उसकी बहन उस समय घर पर जमीन पर गिरी हुई थी।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि भाई की तहरीर पर दोनों चाचाओं माजिद व जावेद के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जान बचाने के लिए बाथरुम में भाग गई थी मृतका

पुलिस के मुताबिक परिजनों से मारपीट के बाद जान बचाने के लिए युवती अपने घर के बाथरूम में चली गई थी। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया। जहां पर युवती बेहोश अवस्था में मिली थी। इसके बाद परिजन उसे पास के अस्पताल में लेकर पहुंच गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन की हड्डी टूटने की पुष्टि

एसएचओ सदर नीरज कुमार ने बताया कि मृतक युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि उसकी मृत्यु गर्दन की हड्डी टूटने की वजह से हुई है।

Exit mobile version