अटल आवासीय विद्यालय में नि:शुल्क मिलेगा प्रवेश,15 जनवरी तक करें
आवेदन:सर्वेश कुमारी


हापुड़।
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा जनपद
बुलन्दशहर में संचालित अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 में
कक्षा 6 कक्षा 9 में 140 छात्र छात्राओं को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। उक्त
विद्यालय में मेरठ मंडल के सभी जनपदों के निवासी बच्चे प्रवेश ले सकते
है।
        जनपद की सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमार ने बताया कि पंजीकृत
निर्माण श्रमिकों के बच्चों,कोविड काल में निराश्रित हुए बच्चों व
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र बच्चों का कक्षा 9 व कक्षा 6 में
140 बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। जिसमें 70 छात्र व 70 छात्राएं
शामिल होगी।
      उन्होंने बताया कि प्रवेश लेने के लिए प्रवेश प्रवेश आगामी 18
फरवरी 2024 में प्रस्तावित है। जिसके लिए 15 जनवरी तक आवेदन पत्र जमा
किये जायेंगे। पात्र अभ्यर्थी नि:शुल्क आवेदन पत्र जनपद के श्रम
कार्यालय,जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
कार्यालय,जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय व खंड विकास अधिकारी कार्यालयों
से प्राप्त कर सकते है। अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश मिलने पर बच्चों
को नि:शुल्क रहने आदि की सुविधा दी जायेगी।
       उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय में मेरठ मंडल के जनपद
मेरठ,हापुड़,बागपत,बुलन्दशहर,गौतमबुद्घनगर व गाजियाबाद निवासी बच्चों को
प्रवेश मिलेगा।

Exit mobile version