अच्छी पहल : जनपद में दागी विधायक प्रत्याशियों का अपराधिक इतिहास पहली बार होगा सार्वजनिक, सोशल मीडिया पर होगा अपलोड,दागियों में बढ़ी बैचेनी

हापुड़। पहली बार चुनाव आयोग ने इस बार विधानसभा चुनाव में उतरनें वालें दागी प्रत्याशियों का अपराधिक इतिहास समाचार पत्रों व सोशल मीड़िया पर वायरल करना होगा।

जानकारी के अनुसार जनपद की तीन विधानसभा सीटों हापुड़,गढ़,धौलाना में 10 फरवरी को चुनाव होनें हैं। इससे पहलें चुनाव आयोग के निर्देश पर विधायक के चुनाव में खड़ें होनें वालें सभी दागी विधायक प्रत्याशियों को पहली बार अपना अपराधिक इतिहास समाचार पत्रों ,फेसबुक, ट्विटर व अन्य सोशल
मंचों पर यह डाटा अपलोड करना होगा । ताकि मतदाताओं को अपने उम्मीदवार की अपराधिक भूमि की जानकारी मिल सकें।
राजनीति दलों को भी चुनाव के लिए उन्हें टिकट देने का कारण भी बताना उम्मीदवारों के चयन के 72 घंटे के अंदर निर्वाचन
आयोग को एक अनुपालन रिपोर्ट सौंपनी होगी। चुनाव मैदान में उतरने वाले दागी उम्मीदवारों की बैचनी इस बात से बढ़ गई है कि उन्हें आपराधिक रिकॉर्ड सार्वजनिक करना होगा। सबसे बड़ी बात तो यह है कि ऐसे उम्मीदवार स्वयं इसकी जानकारी मतदाताओं को देंगे। ऐसे में उन्हें डर है कि कहीं सूचना पर्वजनिक होने से मतदाता, उन्हें दरकिनार ना कर दें।

Exit mobile version