गन्ने के खेत में खींचकर दो युवकों ने की महिला से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें, एफआईआर दर्ज

गन्ने के खेत में खींचकर दो युवकों ने की महिला से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें, एफआईआर दर्ज

हापुड़

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में खेत से अपने घर वापस लौट रही महिला से दो युवकों ने गन्ने के खेत में खींचकर छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी ‌।

सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बताया कि 22 दिसंबर को वह अपने खेत पर काम करने के लिए गई थी। जहां से देर शाम वह वापस घर लौट रही थी। रास्ते में तालाब के निकट गांव के ही एक युवक ने उसे रोक कर गन्ने के खेत में खींच लिया। खेत में पहले से उसका साथी मौजूद था। दोनों युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर दोनों आरोपियों पिटाई कर उसे घायल कर दिया। पति आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचे तो उन्हें भी पीटा।

थानाध्यक्ष धर्मेद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या में मामला रंजिश को लेकर मारपीट से जुड़ा लग रहा है।

Exit mobile version