एमडीए वीसी अभिषेक पांडेय बने हापुड़ के डीएम, प्रेरणा शर्मा को बनाया सूडा का निदेशक

एमडीए वीसी अभिषेक पांडेय बने हापुड़ के डीएम, प्रेरणा शर्मा को बनाया सूडा का निदेशक

हापुड़। शासन ने हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा का तबादला करते हुए उनकी जगह
एमडीए वीसी अभिषेक पांडेय को हापुड़ डीएम बनाया है।

जानकारी के अनुसार शासन ने
हापुड़ डीएम प्रेरणा शर्मा का तबादला करते हुए सूडा का निदेशक बनाया है, जबकि
मेरठ एमडीए के वीसी अभिषेक पांडेय को डीएम हापुड़ के पद पर तैनाती दे दी।

आईएएस अभिषेक पांडेय ने 27 नवंबर 2022 को मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। इससे पहले वे बुलंदशहर में सीडीओ के पद पर तैनात थे।

Exit mobile version