शहर में राहजनी की घटनाओं व क्राइम को लेकर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के पदाधिकारियों ने सौंपा कोतवाल को ज्ञापन, कार्यवाही की मांग

शहर में राहजनी की घटनाओं व क्राइम को लेकर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के पदाधिकारियों ने सौंपा कोतवाल को ज्ञापन, कार्यवाही की मांग

हापुड़।

हापुड़ क्षेत्र में आए दिन राहजनी व मयूरी में बच्चा लेकर महिलाओं द्वारा किए जा रहे क्राइम की घटनाओं को लेकर सोमवार को व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के पदाधिकारियों ने शहर कोतवाल को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की हैं।

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिलाध्यक्ष अरूण गर्ग , महामंत्री विपिन्न सिंघल व कोषाध्यक्ष विमेश गोयल ने थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह को सौंपें ज्ञापन में कहा कि इस समय शहर में एक गिरोह सक्रिय है जिसमें कुछ महिलाएं शामिल हैं जोकि बुरके में होती हैं और अक्सर उनकी गोदी में एक बच्चा होता है। ये महिलाएं अकेले या समूह में किसी भी वारदात जैसे कि जेब काटना, चैन लूटना या अन्य किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम देती हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं शहर में भय का माहौल बना रही हैं। जिससे आम लोग व व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

उन्होंने कोतवाल से मामले में कार्यवाही करने की मांग की है।

इस मौके पर व्यापारी नेता सचिन जिंदल सर्राफ,दीपक गोयल, पंकज वृंदा, अनुज गर्ग,राजीव अग्रवाल ,उदय कंसल, राहुल बंसल,गौरव गोयल आदि मौजूद थे।

Exit mobile version