सरकारी स्कूल में बच्चों से कराई ईंट ढुलाई, वीडियो वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

सरकारी स्कूल में बच्चों से कराई ईंट ढुलाई, वीडियो वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

हापुड़।

हापुड़ नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ी से छोटे बच्चों से ईंटों की ढुलाई कराई जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। बीएसए ने जांच के निर्देश दिए हैं।

वायरल वीडियो में विद्यालय परिसर में बच्चे ईंटें ढोते नजर आ रहे हैं। अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रशासन उनके बच्चों से मजदूरी करवा रहा है। उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल भेजते हैं। अभिभावकों ने इस मामले को जिलाधिकारी तक ले जाने का फैसला किया है।

बीएसए रितु तोमर ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version