हापुड़ से मिलेगी आगरा तक की सीधी रोडवेज बस ,शासन को भेजा प्रस्ताव

हापुड़ से मिलेगी आगरा तक की सीधी रोडवेज बस ,शासन को भेजा प्रस्ताव

हापुड़। ताजमहल देखने वाले लोगों के लिए अब आगरा जाना आसान होगा। परिवहन निगम आगरा के लिए जल्द ही बस सेवा शुरू करेगा जो नोएडा होते हुए एक्सप्रेसवे से आगरा जाएगी।

हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, सीतापुर, हरिद्वार सहित विभिन्न मार्गों पर बसों का संचालन होता है। आगर, अलीगढ़ से बस हरिद्वार जाने के लिए हापुड़ से गुजरती थी। जिसका कोई निर्धारित समय नहीं था। ऐसे में यात्रियों को दूसरे डिपो की बसों का सहारा लेना पड़ता है।

रोडवेज डिपो के अधिकारियों ने आगरा के लिए हापुड़ से बस संचालन की योजना बनाई है। शासन से अगले माह नई बसें मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद हापुड़ से नोएडा होते हुए आगरा एक्सप्रेसवे के रास्ते बसों का संचालन आगरा तक किया जाएगा।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि नई बसें मिलने के बाद एक या दो बसों का संचालन आगरा के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों को फायदा होगा।

Exit mobile version