fbpx
ATMS College of Education
BreakingCrime NewsGhaziabadHapurNewsUttar Pradesh

ईंट से सर कुचलकर की युवक की हत्या झाड़ियों में मिला शव

ईंट से सर कुचलकर की युवक की हत्या झाड़ियों में मिला शव

गाजियाबाद:

सिहानी गांव में एक युवक की सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी गई और शव झाड़ियों में छिपा दिया गया। घटना रविवार रात की बताई जा रही है, जबकि पुलिस को शव मिलने की सूचना मंगलवार सुबह 8:30 बजे मिली.

नंदग्राम थाना पुलिस ने पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में युवक के भाई ने पहले हुए झगड़े के आधार पर दीपू नाम के शख्स पर शक जताया है. पुलिस जांच कर रही है. दावा है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

युवक रविवार रात से लापता था
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि सिहानी गांव से वीवीआईपी स्टाइल मॉल की ओर जाने वाली सड़क पर रामपाल त्यागी के प्लॉट में शव मिला है। सिर और चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पास ही भाजपा नेता गोल्डन त्यागी के घर में रहने वाले सुरेंद्र कनौजिया ने शव की पहचान अपने छोटे भाई सूरज के रूप में की, जो उनके साथ रहता था। वह हरदोई के संडीला के ककराली गांव का रहने वाला है।

कपड़े इस्त्री का करता था काम

सुरेंद्र ने बताया कि वह पत्नी के साथ राज नगर एक्सटेंशन की राज नगर रेजिडेंसी सोसायटी के बेसमेंट कपड़े इस्त्री करते हैं। वह सिहानी गांव में ही बन रहे अपने मकान का काम देखने के लिए रविवार दोपहर बाद ढाई बजे काम छोड़कर आ गए थे। रात साढ़े सात बजे उनकी पत्नी गुड़िया भी लौट आई थीं। देर रात 10 बजे सूरज को फोन किया तो उसने जल्द आने की बात कही। बाद में फोन स्विच आफ हो गया।

सोमवार सुबह भी फोन नहीं मिला तो उन्हें लगा कि वह लखनऊ में रहने वाले भाई वीर बहादुर के यहां गया है। रात को उसके लखनऊ पहुंचने की सूचना नहीं मिली तो तलाश शुरू की। मंगलवार सुबह वह थाना नंदग्राम में सूचना देने के लिए जा ही रहे थे कि पास में शव मिलने का पता चला। पहुंचे तो कपड़ों के आधार पर सूरज की पहचान की।

सुरेंद्र ने बताया कि सोसायटी में सतीश और दीपू भी कपड़े इस्त्री करते हैं। आरोप है कि दीपू ने एक माह पूर्व काम को लेकर उनकी पत्नी से मारपीट कर सूरज को हत्या की धमकी दी थी। इसके अलावा सतीश व उसके भाई ने रविवार को उन्हीं के घर पर खाना खाया था। उस समय सतीश ने सूरज को साढ़े सात बजे वीवीआइपी माल के पास छोड़ने की बात कही थी। अब पता चला है कि रविवार रात 10 बजे तक सूरज को सतीश के कमरे के आसपास देखा गया था।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page