मोहल्लों में चल रही अवैध डेयरियों को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन,ईओ को सौंपा ज्ञापन

मोहल्लों में चल रही अवैध डेयरियों को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन,ईओ को सौंपा ज्ञापन

हापुड़।

शासन की रोक के बावजूद भी मौहल्लों व कालोनियों में अवैध डेयरी बंद व गंदगी हटानें को लेकर महिलाओं व मौहल्लेंवासियों ने प्रदर्शन करते हुए ईओ को ज्ञापन सौंपा हैं।

जानकारी के अनुसार नगर के
मोहल्ला राजनगर,केशव नगर कालोनी स्वर्ग आश्रम रोड में अवैध डैरिया चल रही है जिसमें डेयरी संचालक : अपने पशुओं को सड़क पर निकालते है जिससे सड़क पर काफी मात्रा में गंदगी व जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।

ईओ सौरभ नाथ को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया कि जब ये पशु सड़क पर निकलते हे तो छोटे बच्चों व सड़क पर खड़े वाहनों को रोजाना हानि पहुंचाते हैं। विरोध करनें पर संचालक मार पिटाई व गाली गलौज करते हैं।

उन्होंने मौहल्लों से डेयरी बंद करवानें व गंदगी साफ करवाने की मांग की ।

ईओ सौरभ नाथ ने बताया कि डेयरी संचालकों को नोटिस भेजा हुआ है। आगे की कार्यवाही पुलिस प्रशासन को करनी हैं।
इस मौकें पर सरोज त्यागी , नवीन कुमार,अशोक कुमार,
सुमन देवी सर्वेश , ललित सिंह,
बबीता देवी , नीलम चौधरी,
सुमन त्यागी , आशु ,संजय
कैलाशचन्द आदि मौजूद थे।

Exit mobile version